Sunday, October 2, 2011

अन्ना हजारे ने रालेगन सिद्धि को आदर्श गाँव कैसे बनाया


  1. नियमित ग्राम सभा का आयोजन
  2. चेक डेम , खेत तालाब , सेप्टिक टंक ,रैन वाटर हार्वेस्टिंग  द्वारा बहते पानी को रोक कर जमीन में वापस भेज कर जल का संगरक्षण कर के जल स्तर को ऊपर उठाना ( ये सबसे जरुरी व् मूल कार्य है )
  3. एक व्यक्ति एक पेड़ योजना
  4. चराई बंदी
  5. नशा मुक्ति
  6. जनसंख्या नियंत्रण
  7. फेल बच्चो का स्कूल
  8. अनिवार्य सामूहिक श्रमदान 
  9. गाँव में केवल सामूहिक विवाह कार्यक्रम
  10. अनाज बैंक की  स्थापना 
  11. सभी घरो में सिवरेज  टेंक बनाकर पानी को सडको पर बहने से रोकना
  12. सभी काम करने वालो को जिम्मेदारियों का बटवारा और सभी को बराबर का सम्मान
  13. नीम , आम आदि पेड़ो की नर्सरी बनाकर बेचना (केवल गाँव के बच्चो और महिलाओ द्वारा)
  14. हर साल २ अक्टूबर को गाँव का जन्म दिन के अवसर पर गाँव के सबसे बुजुर्ग महिला और पुरुष का सम्मान
  15. हर साल २ अक्टूबर को गाँव का जन्म दिन के अवसर पर गाँव के मेघावी बच्चों का सम्मान
  16. हर साल २ अक्टूबर को गाँव का जन्म दिन के अवसर पर गाँव के कर्मठ व्यक्ति का सम्मान 
  17. हर साल २ अक्टूबर को गाँव का जन्म दिन के अवसर पर गाँव के सभी लोगों का सामूहिक भोज 
  18. श्रम दान का एक उदाहरण - 10 लाख का स्कूल के प्रोजेक्ट को श्रम दान कर के 4 कमरों के स्थान कर 8  कमरों का स्कूल बनाया जिसकी मूल्यांकन 30 लाख रुपया था

    आभार - ऋषि केश खिलारी (मेल घाट  वाले ) मोबाइल : 09325665122   ईमेल : desrushikesh@gmail.com

No comments:

Post a Comment